झारखंड

Love Jihad पर केंद्र नहीं बनाएगा कानून

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश समेत देश के भाजपा शासित राज्य जहां लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कानून बना रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार ने ऐसे किसी भी कानून को लाने से इनकार किया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को संसद में बताया कि केंद्र सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का फैसला राज्यों पर छोड़ा है।

विपक्ष की तरफ से लोकसभा सांसद मोहम्मद जावेद, टीएन प्रतापन, कुम्बाकुडी सुधाकरन, एंटो एंटनी और ए चेल्लाकुमार ने केंद्र सरकार से पूछा था कि क्या केंद्र सरकार जबरन धर्मांतरण और फिर शादी के मामले में देशभर के लिए कानून बनाने के पक्ष में है?

अगर सरकार ऐसा करने जा रही है, तो इसकी तारीख सदन में बताई जाए।

सवाल के दूसरे हिस्से में यह भी पूछा गया कि क्या केंद्र सरकार की तरफ से जबरन धर्मांतरण और शादी के सबूत जुटाए गए हैं?

अगर सरकार ने ऐसा किया है तो इसकी जानकारी दी जाए।

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में लागू हो चुका है कानून

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लव जिहाद कानून लागू हो चुके हैं।

लव जिहाद कानून के तहत कई लोगों पर केस भी चल रहे हैं।

इस कानून के तहत दोषियों को उम्रकैद और जुर्माने का कड़ा प्रावधान है।

हरियाणा, असम और कर्नाटक सरकार ने भी जल्द ही ऐसे कानून बनाने की घोषणा की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker