चाईबासा में 8 किलो का IED और दो स्पाइक हाल बरामद

0
22
Chaibasa 8 kg IED and two spike shells recovered
#image_title
Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम: चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाये गये अभियान के दौरान सफलता मिली है।

पुलिस में सर्च अभियान के दौरान एक 8 किलो का IED और दो स्पाइक हाल बरामद किया है।

बम निरोधक दस्ता ने बरामद ID को डिफ्यूज कर दिया

SP आशुतोष शेखर ने मंगलवार को बताया कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बेड़ाईया से हुसिपी जाने वाले रास्ते में रब्बुवाहातु के आस पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये एक आठ किलो का IED और दो स्पाइक हॉल (IED and Two Spike Holes) बरामद किया है। बम निरोधक दस्ता ने बरामद ID को डिफ्यूज कर दिया।