चाईबासा: मुफस्सिल थाना अंतर्गत गाडाराजा बासा गांव में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पिता और पुत्री जख्मी हो गए।
बता दें कि दोपहर में दोनों साइकिल में बाजार से घर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।
दोनों अस्पताल में भर्ती
गाडाराजा बासा गांव निवासी 35 वर्षीय बुधराम बानरा और उसकी तीन वर्षीय बेटी नीतिमा बानरा जख्मी हो गए। पिता को दायां पैर में गंभीर चोट लगी है ,जबकि बच्ची को चेहरा में चोट लगी है। वहां मौजूद संत जेवियर विद्यालय के कर्मचारियों ने दोनों को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया है।