रेल रोको आंदोलन के दौरान पत्थरबाजी के आरोपी 19 लोगों को भेजा गया जेल

0
10
Chakradharpur 19 people accused of stone pelting during Rail Roko movement sent to jail
Advertisement

चक्रधरपुर : बुधवार की देर रात को रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Movement) के दौरान घाघरा रेलवे स्टेशन (Ghaghra Railway Station) पर पत्थरबाजी में घायल मजिस्ट्रेट और पुलिस के बयान पर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने 36 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है। इसमें 19 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

पुलिस को लक्षित कर की गई पत्थरबाजी

आंदोलनकारियों द्वारा मजिस्ट्रेट , पुलिस पदाधिकारी एव पुलिस बल को लक्षित कर लाठी-डंडा एवं रेलवे ट्रैक के पत्थर उठा कर रोड़ेबाजी (Obstructionism) करना शुरू कर दी गई।

इससे Duty में तैनात मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट द्वारा 36 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला अध्यक्ष कराया गया है।