हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम संस्कार (Funeral) में मंगलवार को शामिल होंगे।
चंद्रशेखर राव मंगलवार दोपहर पहुंचेंगे सैफई
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव मंगलवार दोपहर को उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा जिले में यादव के पैतृक गांव सैफई (Saifai) पहुंचेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देंगे और अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री यादव का हरियाणा (Hariyana) के गुरुग्राम के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे वक्त से बीमार थे। वह 82 वर्ष के थे।
समाजवादी पार्टी ने बताया कि यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सैफई में किया जाएगा।