रांची : राजधानी रांची (Ranchi) में कल यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
इस संबंध में ट्रैफिक (DSP) जीतवाहन उरांव ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त मेन रोड (main road) में सर्जना चौक तक ही वाहनों को आने दिया जाएगा।
स्थिति को देखते हुए शहर के अन्य मार्गों के रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा
यहां से सभी वाहनों को जेवियर कॉलेज रोड में डायवर्ट कर दिया जाएगा, वहीं, डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को मेन रोड की तरफ आने नहीं दिया जाएगा।
इन वाहनों को सुजाता चौक से मुंडा चौक की ओर डायवर्ट (Divert) किया जाएगा। इसके अलावा कर्बला चौक की ओर से मिशन चौक जाने वाले मार्ग को भी डायवर्ट किया जाएगा।
मिशन चौक से वाहन को पुरूलिया रोड और कर्बला चौक से चर्च रोड व बहु बाजार की ओर भेजा जाएगा। ट्रैफिक (DSP) ने बताया कि स्थिति को देखते हुए शहर के अन्य मार्गों के रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा।