रांची: दुर्गा पूजा में (Durga puja ) होने वाली भीड़-भाड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन( District Administration )द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में( Taffic System) व्यापक रूप से बदलाव किया गया है ताकि दशहरा मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को (Pilgrims) किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
नई व्यवस्था के तहत शहर में 2 अक्टूबर से भारी वाहनों का प्रवेश चार दिनों के लिए बंद रहेगा।
5 अक्टूबर तक पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड की ओर जानेवाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक, रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर जायेंगी। हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा की ओर जानेवाली गाड़ियां रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए जायेंगी।
खूंटी की ओर से आनेवाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे। जमशेदपुर से हजारीबाग जाने वाले भारी वाहनों की भी परिचालन Ring Road होकर होगा। शहरी क्षेत्र में भी छोटे वाहनों के परिचालन के लिए रूट तय किए गए हैं।
छोटे वाहनों के लिए ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था
कांके रोड से कचहरी चौक की( Kanke Road to Kachari Chowk) तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक, लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियां JPSC कार्यालय तक, बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जानेवाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैकर पड़ाव एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आनेवाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक आ सकेंगी।
वन-वे रहेगा लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग
लालपुर से कोकर जानेवाला मार्ग वन-वे रहेगा। सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जानेवाले वाहन सदर थानावाले मार्ग से होते हुए जायेंगे। कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांटाटोली होकर गंतव्य तक जायेंगी। इसी तरह हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकती हैं।
कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर या कांटाटोली के तरफ जा सकती हैं। मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। शाम चार से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
दो पहिया वाहन किशोरगंज की ओर जायेंगे।
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट की (New Market) ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियां शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक की ओर आयेंगी।
हरमू से रातू रोड आनेवाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जायेंगे।
67 जगहों पर लगेंगे ड्रॉप गेट और बैरियर
दुर्गा पूजा के (Durga Puja ) दौरान शहर में 67 जगहों पर ड्रॉप गेट और बैरियर लगाए जाएंगे, जिनमें कचहरी चौक, इंडिया होटल, स्टेट बैंक से कमिश्नरी चौक, DDC Office कार्यालय, जयपाल सिंह स्टेडियम के पास, वेंडर मार्केट के बगल में, सुभाष चौक के पास, पुस्तक पथ कोतवाली थाना के सामने, बकरी बाजार जानेवाले रास्ते पर, सेवा सदन जानेवाले रास्ते पर, गांधी चौक, नॉर्थ मार्केट रोड, किशोरी यादव चौक, नागाबाबा खटाल, गौशाला कटिंग के पास, शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक, बड़ा तालाब के रास्ते पर, किशोरगंज चौक में गाड़ीखाना से जानेवाले रास्ते पर, हॉटलिप्स चौक के पास, पहाड़ी मंदिर सुलभ शौचालय के पास, इरगु टोली रोड पर, न्यू मार्केट चौक, पिस्का मोड़, जज कॉलोनी, चुटिया थाना मोड़, रेलवे स्टेशन से रेलवे भर्ती बोर्ड के पास, पटेल चौक, कोकर से तिरिल मोड़ आनेवाले मार्ग, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जेल चौक, JPSC Office और प्लाजा चौक शामिल हैं।