चतरा में 96 किलो अफीम डोडा के साथ एक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित संजू पंजाब के मोहाली जिले के मुबारकपुर का रहने वाला है,घटना में संलिप्त स्थानीय आरोपित संजय यादव फरार है

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: बशिष्ठनगर थाना पुलिस ने तस्करी के एक आरोपित (Smuggling Accused ) को गिरफ्तार कर उसके पास से 96.600 किलो अफीम का डोडा चूर्ण और एक कार (Poppy Seed Powder and Car) भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपित संजू पंजाब के मोहाली जिले के मुबारकपुर का रहने वाला है। घटना में संलिप्त स्थानीय आरोपित संजय यादव (Sanjay Yadav) फरार है।

आरोपित संजू हरियाणा नंबर की कार से चतरा से अफीम का डोडा चूर्ण खरीदकर पंजाब में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करता है।

96.600 किग्रा अफीम का डोडा चूर्ण बरामद किया गया

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि सरदम गांव की ओर से एक कार से अंतरराज्यीय तस्कर अफीम या डोडा लेकर जाने के फिराक में है।

सूचना पर DSP मुख्यालय के नेतृत्व में जोरी प्रतापपुर पक्की सड़क पर वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) लगाकर उक्त वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 96.600 किग्रा अफीम का डोडा चूर्ण बरामद किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article