चतरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को सिमरिया में संकल्प यात्रा को संबोधित किया। उन्होंने तीखे अंदाज में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला।
मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में राज्य में पिछले लगभग चार वर्षों से सरकार चल रही जो 24 घंटे जनता को ठग रही है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री खुद को चतुर और जनता को बेवकूफ समझते हैं।
पिछड़े वर्ग को भी हेमंत सोरेन ने खूब ठगा
मरांडी ने कहा कि विज्ञापन पर विज्ञापन निकलता रहा। कई नियुक्ति वर्ष बीत गए लेकिन बेरोजगार युवाओं को न नौकरी मिली और न बेरोजगारी भत्ता।
पिछड़े वर्ग को भी हेमंत सोरेन ने खूब ठगा। मुख्यमंत्री ने बिना पिछड़ों के आरक्षण के पंचायत चुनाव करा दिए और निकाय चुनाव की बारी आई तो ट्रिपल टेस्ट कराने से भाग रहे।
न्यायालय के निर्देश के बावजूद अबतक ट्रिपल टेस्ट का कार्य शुरू नहीं हुआ। पिछड़ा वर्ग आयोग से कराने की बात कही लेकिन अबतक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं यही नहीं पता।
उन्होंने कहा कि इनकी नीति और नीयत में खोट है। ये केवल दिग्भ्रमित करते हैं। जनता की भलाई से इनका कुछ भी लेना देना नहीं।
हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) नीति भी ऐसी बनाती है जो न्यायालय में जाकर फंस जाए और फिर विपक्ष पर दोष देकर चेहरा बचाने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद ने जनता की सेवा के लिए सरकार बनाई ही नहीं। इनका मकसद राज्य के संसाधनों को लूटना और लुटवाना है, जिसमें ये पूरी तरह जुटे हैं।
मरांडी ने कहा…
मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को उजाड़ती नहीं, बल्कि बसाती है। उन्होंने कहा झारखंड राज्य भाजपा की देन है।
झामुमो ने कांग्रेस के साथ अलग राज्य के आंदोलन को बेचा लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग राज्य दिया।
गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाई। नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले 9 वर्षों में झारखंड में 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया।
घर-घर शौचालय दिए। पक्के प्रधानमंत्री आवास दिए। आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) से इलाज सुनिश्चित किया। किसानों को किसान सम्मान निधि दिए।