रांची: साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने बैंक ऑफ इंडिया का क्लोन चेक (Clone Check) बनाकर 16.80 लाख रुपये की निकासी कर ली है। बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के एक ग्राहक ने बैंक को सूचना दी कि उनके एकाउंट से किसी सचिन बेहरा नाम के व्यक्ति ने चेक से RTGS के जरिये 16.80 ट्रांसफर किया।
मामले की जांच की जा रही है
फिर उस रकम को चेक के माध्यम से निकाल लिया। जिस चेक का इस्तेमाल कर पैसे निकाले गए हैं उसका ओरिजिनल चेक (Original Check) उन्हीं के पास है।
मामले की जानकारी मिलने पर बैंक ने उस चेक की जांच की तब किसी व्यक्ति के द्वारा क्लोन चेक बनाकर पैसे की निकासी करने की बात सामने आयी। उसके बाद मामला थाना में दर्ज करवाया गया। थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद (Shailesh Prasad) ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।