मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची:  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।

सोरेन ने शिविर में रक्तदान (Blood donation) करने वाले सेना तथा पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों एवं अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर उनकी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिलिट्री अस्पताल, नामकुम को प्रदान किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या चाहते हैं, पेट्रोल डीजल लेकर निकल जाएं : मुख्यमंत्री

इस दौरान रांची में हुई हिंसा पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि “क्या चाहते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) लेकर निकल जाएं”। मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में यह बताने की कोशिश की कि पूरी घटना किस वजह से हुई।

Share This Article