अपने ममेरे भाई की शादी में सपरिवार शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 22 मई को…

इस शादी में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन सपरिवार चांडिल जाएंगे। शादी की पार्टी 23 मई को होगी

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला/रांची : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा लखीचरण किस्कू के बेटे धरम किस्कू की शादी (Dharam Kisku’s Wedding) 22 मई को है।

इस शादी में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सपरिवार चांडिल जाएंगे। शादी की पार्टी 23 मई को होगी।

बताया जाता है चल रही तैयारी का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिले के DC अरवा राजकमल, SP आनंद प्रकाश, चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के ननिहाल चांडिल प्रखंड के धादकीडीह गांव (Dhadkidih Village) पहुंचे।

हेलीपैड स्थल और गांव के रास्तों का किया मुआयना

धादकीडीह में पदाधिकारियों ने हैलीपैड स्थल और गांव के रास्तों (Helipad Site and Village Road) का मुआयना किया। मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता गुरुचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू, सुकराम हेम्ब्रम, दिलीप किस्कू, लखीचरण किस्कू समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Share This Article