रामगढ़ : Your Scheme Your Government Your Door Program (आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम) के तहत आगामी 5 नवंबर को मुख्यमंत्री Hemant Soren के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ चितरपुर प्रखंड स्थित रजरप् स्टेडियम का निरीक्षण (Inspection of Rajrap Stadium) किया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने रजरप्पा स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं एवं मैदान को कार्यक्रम के लिए तैयार करने के तहत अब तक के कार्यों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
रजरप्पा स्टेडियम (Rajrappa Stadium) में युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। मौके पर उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले स्टॉल, लोगों के बैठने की व्यवस्था, स्टेज, ग्रीन रूम, डी एरिया, मीडिया सेल, शिलापट्ट, फायर सेफ्टी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रजरप्पा स्टेडियम के समीप पार्किंग व्यवस्था, सीसीएल गेस्ट हाउस (CCL Guest House) का भी निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के दौरान उनके इस्तेमाल के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोग
निरीक्षण (Supervision) के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल रामगढ़ प्रशासनिक / पुलिस अधिकारियों, सर्जेंट मेजर, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी यातायात निरक्षक, सहित अन्य उपस्थित थे।