लोहरदगा में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

0
42
Football Cup Competition
Advertisement

लोहरदगा: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री (CM) आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Football Cup Competition) आज नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय, लोहरदगा में शुरू हुआ।

इसका उद्घाटन (Inauguration) उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल (Football) को किक मार कर किया गया।

स्पोर्ट्स के क्षेत्र में देशभर में झारखंड का नाम है

पहला मैच बालक वर्ग में कुडू और सदर प्रखण्ड के बीच खेला गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्पोर्ट्स (Sports) के क्षेत्र में देशभर में झारखंड का नाम है।

आप मेहनत करें तो एक दिन मंजिल अवश्य मिलेगी।इस मौके पर बडी संख्या में खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद थे।