मुखिया पति पर ₹10 लाख रंगदारी मांगने का आरोप, जान से मारने की धमकी भी…

0
19
Advertisement

साहिबगंज : तालझारी थाना (Taljhari Police Station) क्षेत्र की मसकलैया पंचायत के मुखिया पति कृष्णा मंडल पर राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र के शंकर मंडल ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने की शिकायत थाना में की है।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया

आवेदन के अनुसार, 10 जून की शाम मसकलैया-फतेहपुर मुख्य सड़क पर एक अज्ञात बाइक चालक एक बच्चे को धक्का मारकर फरार हो गया था।

इसी दौरान शंकर मंडल बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था। इसी क्रम में घायल बच्चे के परिजनों ने मारपीट की और उसे पकड़ कर मुखिया पति के पास ले गए।

मुखिया पति कृष्ण मंडल ने बाइक अपने पास रख उसे ससुराल जाने दिया।

घटना के दूसरे दिन सुबह मुखिया पति परशुराम मंडल के घर जाकर बोला कि अपने दामाद को बोलो कि बच्चा का इलाज कराना है दस लाख रुपए दे।

अगर नहीं देगा तो उसे उठा लेने व छेड़खानी का आरोप लगाने की धमकी देने लगा।

उसी शाम शंकर मंडल मुखिया के घर जाकर मिला और बोला कि जब उसकी बाइक से दुर्घटना नहीं हुई है तो फिर वो क्यों इलाज आदि के लिए पैसा दे।

मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडु ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है।