HomeझारखंडChildren's Day : हेमंत सोरेन 24 में से 20 घंटे राज्य की...

Children’s Day : हेमंत सोरेन 24 में से 20 घंटे राज्य की जनता की सेवा लिए रहते हैं समर्पित, बाल पत्रकारों के बेबाक सवाल पर दिया जवाब

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: बाल दिवस (Children’s Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ (UNICEF) के बाल पत्रकारों (Child Journalists) से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने बाल पत्रकारों के लिए प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर स्पोर्ट्स (Sports), समावेश और विविधता (Inclusion and Diversity), जो कि इस वर्ष के बाल दिवस की थीम (Theme) है पर सवाल पूछने का अवसर दिया।

इस कार्यक्रम में रांची जिले के सात प्रखंडों के 20 बाल पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की। मौके पर UNICEF झारखंड की प्रमुख डॉ कनीनिका मित्र, UNICEF की संचार विशेषज्ञ आस्था अलंग उपस्थित थीं।

Children's Day

बाल पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्न एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए जवाब के मुख्य अंश

प्रश्न: बाल पत्रकार अनन्या केसरी ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि सर, आप बचपन से ही मुख्यमंत्री बनना चाहते थे या फिर आपका कोई और सपना (Dream) था?

जवाब : मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर बचपन मैंने मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के विषय पर नहीं सोचा था। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं, जहां मेरे पिताजी आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एक आंदोलनकारी (Agitator) रहे हैं। आंदोलनकारी और पॉलीटिशियन में बहुत अंतर है।

हमारे पिताजी और परिवार के साथ कई ऐसे घटनाक्रम घटे जहां से राजनीति की शुरुआत हुई। संयोग से मैं राजनीतिक क्षेत्र में आया। राजनीति के क्षेत्र में आने के बाद राज्य की जनता ने आज मुझे मुख्यमंत्री बनाया।

मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे झारखंड की जनता ने राज्य के मुख्य सेवक के रूप में सेवा देने का मौका दिया है।

प्रश्न: बाल पत्रकार अनुप्रिया कुमारी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सर, हमारे राज्य में बहुत सी लड़कियां हैं जो खेलकूद में आगे रही हैं, पर आज भी कुछ माता-पिता अपनी बेटियों को खेलने से मना करते हैं और उनका मनोबल को तोड़ते हैं। सर, उन माता-पिता को आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब: मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मैं अपनी ओर से उन सभी बच्चियों के माता-पिता से आग्रह करता हूं कि जो बच्चियां खेल (Sports) के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं उन्हें जरूर मौका दें।

बच्चियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकें नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई जीवन में जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी खेल भी है। खेल के क्षेत्र में बच्चे अब अपना करियर के साथ-साथ परिवार और देश-दुनिया में राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

Children's Day

प्रश्न: बाल पत्रकार शिवम प्रमाणिक ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सर, आपके अनुसार बाल अधिकारों को सुनिश्चित करना कितना महत्वपूर्ण है?

जवाब: मुख्यमंत्री कहा कि बाल अधिकार सुनिश्चित होना महत्वपूर्ण विषय है। हमारी सरकार का प्रयास है कि हरसंभव बाल अधिकारों (Child Rights) का संरक्षण हो।

बाल अधिकार पहले भी जरूरी था अब भी है और आगे भी रहेगा। बच्चों के अधिकारों को उन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा, तभी बच्चे भविष्य में अच्छा कर सकेंगे।

प्रश्न: बाल पत्रकार डिंपल कुमारी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछा कि सर, आपने खेल को प्रोत्साहन (Encourage the Sport) देने के लिए बहुत सारी पहल की हैं वह कौन से पहल हैं, जिसके माध्यम से लड़के एवं लड़कियों को समान रूप से खेलने का अवसर मिलेगा?

जवाब: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में खेल प्रोत्साहन के लिए कई सारी पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य में कई बच्चियां हैं जिन्होंने फुटबॉल के क्षेत्र में परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है।

झारखंड की कई महिला खिलाड़ियों ने हॉकी, तीरंदाजी, फुटबॉल सहित कई खेल में सीमित संसाधनों के साथ अपने करियर को उड़ान दी है।

अभाव में भी अपने हुनर को आगे बढ़ाया है। हमारी सरकार झारखंड के सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमने खेल नीति के तहत नेशनल-इंटरनेशनल पदक विजेताओं को नौकरी में भी आरक्षण देने का काम किया है।

पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में लड़का-लड़की सभी को समान अवसर दे रही है।

Children's Day

प्रश्न: बाल पत्रकार पलक कुमारी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सर, आपको बचपन में कौन सा खेल पसंद था, क्या आप उस खेल को अभी भी खेलते हैं?

जवाब: मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने बचपन में कुछ स्पोर्ट्स को छोड़कर बाकी सब खेल खेले हैं। खेलने के क्रम में कई बार गंभीर चोटें भी लगी हैं।

मैंने बचपन में स्विमिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों में पार्टिसिपेट किया है। अभी भी विधानसभा सत्र के समय विधानसभा अध्यक्ष एकादश एवं विधायक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होता है।

वहां भी मैं पार्टिसिपेट करता हूं। हालांकि अब व्यस्तता रहने के कारण कोई भी खेल लगातार नहीं खेल पाता हूं।

प्रश्न: बाल पत्रकार करण कुमार ओझा ने मुख्यमंत्री से पूछा कि सर, आपकी सफलता के पीछे किन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है?

जवाब: मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सफलता में सबसे पहले मेरे माता-पिता का योगदान रहा है फिर मेरी पत्नी का भी सपोर्ट काफी रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 24 में से 20 घंटे राज्य की जनता की सेवा लिए समर्पित रहता हूं।

व्यस्तता रहने के कारण परिवार एवं बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को ऐसा लगता है कि राजनीति अच्छी और ग्लैमर है परंतु मैं जानता हूं कि राजनीति बिल्कुल इसके विपरीत है।

प्रश्न: बाल पत्रकार सरिता मुंडा ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सर, हमारे राज्य की किस समस्या को आप एक बड़ी चुनौती के रूप में देखते हैं और इसके समाधान में हम बच्चे किस प्रकार से योगदान दे सकते हैं?

जवाब: मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी चुनौती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Education) और कुपोषण (Malnutrition) है। हमारी सरकार का प्रयास है कि राज्य में कुपोषण जड़ से समाप्त हो और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

क्वालिटी एजुकेशन को लेकर हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्य में शिक्षा का नया स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी निजी विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके, इस निमित्त राज्य सरकार पूरी तैयारी कर रही है। राज्य से कुपोषण को समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं।

प्रश्न: बाल पत्रकार गुलाफ़सा परवीन ने मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछा कि सर, आपके पिता इतने बड़े राजनेता हैं उनसे राजनीति के क्षेत्र में आपको सबसे बड़ी प्रेरणा क्या मिली?

जवाब: मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पिताजी के संगत और त्याग से मुझे काफी प्रेरणा मिली। मेरे पिताजी ने बचपन, जवानी और बुढ़ापा यह सारे फेज राज्य के लिए और यहां की जनता के लिए समर्पित किया है।

प्रश्न: बाल पत्रकार सृष्टि कुमारी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि सर, हम तीसरी बार आपसे मिल रहे हैं हम बच्चों के साथ मिलकर आपको कैसा लगता है।

जवाब: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि तीसरी बार नहीं, बल्कि बार-बार आप लोगों से मिलें। हम चाहते हैं कि आप से मिलते रहें और आपको हमारी योजनाओं का लाभ देते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है।

सावित्री बाई फुले दलित समुदाय से आने वाली एक शिक्षिका रही हैं। उन्होंने काफी संघर्ष और पीड़ा झेलते हुए बच्चियों को आगे बढ़ाने का काम किया था।

हमारी सरकार ने राज्य की बच्चियों को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ 18 साल उम्र पूरा होने पर एकमुश्त 40 हजार की आर्थिक सहायता दे रही है।

जो बच्चियां उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं उनका सारा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी, ऐसी योजना राज्य सरकार ने बनाई है।

इस दौरान मौके पर उपस्थित अंडर-17 FIFA World Cup 2022 में भारत का नेतृत्व करने वाली फुटबॉलर अष्टम उरांव ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने अनुभव एवं खेल यात्रा की यादों को साझा किया।

फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव ने कहा कि उन्होंने अपने पापा को देखकर फुटबॉल खेलना प्रारंभ किया था। 4 साल तक काफी प्रैक्टिस, मेहनत की।

अष्टम उरांव ने बताया कि किस तरह से वर्तमान राज्य सरकार ने उन्हें मदद पहुंचाई। उरांव ने कहा कि अंडर-17 FIFA World Cup 2022 में टीम को जरूर हार मिली, लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिला। मैं और मेरी साथी खिलाड़ियों ने मैच जरूर हारे पर जज्बा नहीं हारे। मन से कभी नहीं हारे।

अष्टम उरांव ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सफल प्रयास से हमारा मैच हमारे पेरेंट्स ने भी लाइव देखा। उरांव ने उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

मौके पर UNICEF झारखंड की प्रमुख डॉ कनीनिका मित्र ने कहा कि बच्चों के लिए भागीदारी, नेतृत्व और सशक्तिकरण के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए हमने इस साल 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बाल पत्रकारों को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने और अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए एक मंच दिया है।

Children's Day

इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एवं महत्वाकांक्षी बाल पत्रकारों ने अनुभवी पत्रकारों की तरह भूमिका निभाई और मुख्यमंत्री के साथ सहज माहौल में बाल अधिकारों से संबंधित प्रश्न पूछे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रेस विज्ञप्ति तैयार करने के लिए UNICEF के तीन बाल पत्रकारों हिमांशु कुमार, वैष्णवी प्रिया और लक्ष्मी कुमारी को फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...