नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात करने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात कर NDA गठबंधन में शामिल होने की औपचारिक जानकारी उन्हें दी।
उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं: नड्डा
BJP अध्यक्ष नड्डा ने चिराग पासवान के NDA गठबंधन में शामिल होने के निर्णय की जानकारी साझा करते हुए औपचारिक तौर पर उनका NDA गठबंधन में स्वागत भी किया।
चिराग पासवान के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं।”
पासवान ने शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया
जेपी नड्डा से पहले चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात कर NDA गठबंधन में शामिल होने और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी।
चिराग पासवान ने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह से गठबंधन के मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में NDA गठबंधन की बैठक
आपको बता दें कि मंगलवार शाम को 5 बजे दिल्ली के अशोक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में NDA गठबंधन की बैठक होगी।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने बैठक से एक दिन पहले सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया कि NDA की बैठक में शामिल होने के लिए अब तक 38 घटक दल अपनी स्वीकृति दे चुके हैं और मंगलवार को यह संख्या बढ़ भी सकती है।