Homeबिहारचिराग ने CM नीतीश से किया सवाल, कहा- जो पिएगा वह मरेगा,...

चिराग ने CM नीतीश से किया सवाल, कहा- जो पिएगा वह मरेगा, तो जो पिलाएगा वह क्या ऐश करेगा

Published on

spot_img

छपरा: बिहार के सारण (Saran) जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब (Denatured Alcohol) पीकर मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो चुकी है।

इस बीच, शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) मृतक के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे।

चिराग ने इसे पीने से मौत नहीं बल्कि हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा।

शराबबंदी कानून के 6 साल हो गए लेकिन अब तक यह सही ढंग से लागू नहीं कराया गया

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सारण (Saran) में 150 से अधिक मौतें हुई हैं और यह सिलसिला जारी है। उन्होंने प्रशासन पर मृतक परिजनों पर दबाव बनाने और आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार कहते हैं कि जो पीएगा, वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वह ऐश करेगा।

उन्होंने कहा कि आज जो भी शराबबंदी कानून (Alcohol Prohibition Law) के तहत जेल में बन्द हैं वह गरीब हैं, जबकि एक भी तस्कर को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के 6 साल हो गए लेकिन अब तक यह सही ढंग से लागू नहीं कराया गया। बिहार में यह पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery) हो रही है और यह बात सभी जानते हैं।

छपरा में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि यह मौत नहीं है, हत्या है। किसी को जहर देकर मारने को हत्या कहते हैं। इसके बाद भी हुई मौतों पर CM इसकी समीक्षा करने को तैयार नहीं हैं और न ही इसे सुनने को तैयार हैं।

मौतों के पीछे CM नीतीश कुमार जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे कहते है कि मृतक के परिजनों से हमदर्दी नहीं, कोई मुआवजा (Compensation) नहीं मिलेगा। मुआवजा नहीं देना उनके अहंकार को दिखाता है।

जमुई के सांसद ने कहा कि CM कहते हैं कि महिलाओं के लिए यह कानून लाए हैं ताकि घरेलू हिंसा (Domestic Violence) में कमी आए। आज महिलाएं और छोटे बच्चे ही रो रहे हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मृतक के परिजनों का क्या दोष है। वे बिहार के लोग नहीं है क्या। मृतक के परिजन बिहारी हैं और मेरी सहानुभूति इनके साथ है।

उन्होंने कहा कि इन मौतों के पीछे CM नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज (FIR) होनी चाहिए।

spot_img

Latest articles

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...

2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर धराए, बाइक-नकदी जब्त

Palamu News: पलामू जिले की पुलिस ने मंगलवार को नशीली ब्राउन शुगर के साथ...

खबरें और भी हैं...

दिल्ली ब्लास्ट के बाद रांची में हाई अलर्ट

Ranchi News: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद...

झारखंड में 13 नवंबर तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert!: झारखंड के उत्तर-पश्चिमी जिलों में शीतलहर दस्तक दे चुकी है। मौसम...

CM हेमंत सोरेन ने ‘रन फॉर झारखंड’ को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand 25th Foundation Day: झारखंड के 25वें स्थापना दिवस का जश्न शुरू! मंगलवार को...