झारखंड

बाइडेन प्रशासन में भी एफबीआई डायरेक्टर पद पर बने रहेंगे क्रिस्टोफर रे

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शपथ ग्रहण करने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के कई फैसलों को पलटने का आदेश दे चुके हैं, लेकिन अब एक अच्छी खबर ये है कि ट्रंप द्वारा वर्ष 2017 में नामित क्रिस्टोफर रे एफबीआई के डायरेक्टर पद पर फिलहाल बने रहेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इस आशय की जानकारी दी है।

एजेंसी के मुताबिक, जो बाइडेन ने फेडरेल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) डायरेक्टर के पद पर क्रिस्टोफर रे को बनाए रखने का मन बनाया है।

इससे उनके दस वर्ष का कार्यकाल पूरा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

गौरतलब है कि रूस के साथ पूर्व राष्ट्रपति के प्रचार अभियान के संबंध के बाबत एफबीआई जांच के मद्देनजर जेम्स कॉमी को पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जून, 2017 में ट्रंप ने क्रिस्टोफर रे को नामित किया था।

हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, क्रिस्टोफर रे को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के सवाल पर जो बाइडेन की प्रेस सचिव जेन साकी ने हालांकि बुधवार को व्हाइट हाउस में ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों को कोई सीधा जवाब नहीं दिया।

उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी राष्ट्रपति से बात नहीं की है।

लेकिन, गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन क्रिस्टोफर को एफबीआई डायरेक्टर के पद पर बनाए रखना चाहते हैं।

अपनी इस भूमिका में वह जो कार्य कर रहे हैं, उसमें बाइडेन को पूरा भरोसा है।

वैसे तो एफबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल 10 वर्ष का होता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि कोई इस पद पर 10 साल तक बना रहे।

राष्ट्रपति अगर चाहें तो उसे हटा भी सकते हैं, अथवा वह इस पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं।

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि बुधवार को नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले जो बाइडेन और क्रिस्टोफर के बीच कोई बात हुई है अथवा नहीं।

हिल न्यूज वेबसाइट ने एफबीआई अधिकारियों के हवाले से कहा है कि बाइडेन की टीम और एफबीआई के बीच बहुत सकारात्मक विचार-विमर्श हुआ है।

क्रिस्टोफर रे पर बाइडेन के निर्णय का हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के चेयरमैन एडम शिफ ने स्वागत किया है।

उन्होंने क्रिस्टोफर के बेहद पेशेवर तरीके से काम करने के तरीके और उनकी दक्षता के लिए भी उनकी खूब तारीफ की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker