रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने तीन साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद (Dhanbad) निवासी छोटेलाल मंडल, राजेश कुमार मंडल और राहुल कुमार मंडल शामिल है।
इनके पास से 12 मोबाईल फोन, 4 लैपटॉप, 2 राउटर (Router) और मामले से संबंधित डाटा बरामद किया गया है।
SMS भेजने से संबंधित सूचना प्राप्त हुई
CID SP एस कार्तिक ने सोमवार को बताया कि साइबर अपराधियों की ओर से बड़े पैमाने पर विभिन्न बैंकों HDFC, ICICI, SBI और PNB के KYC अपडेट (KYC Update) करने के लिए खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के एंड्रॉयड एप्लीकेशन (Android Application) का फेक एप्लीकेशन से संबंधित एक URL लिंक SMS भेजने से संबंधित सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के बाद तकनीकी रूप से जांच करने पर धनबाद से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।