CISF ने निकली Head Constable के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्लीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने उम्मीदवारों को Head Constable पदों की भर्ती के लिए आमंत्रित किया हैं।

इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पर जरूर पढ़ लें।

249 पदों पर होगी भर्तियां

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं।

यह भर्ती अभियान संगठन में 249 पदों को भरेगा। इस भर्ती संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

CISF has released bumper recruitment for the posts of head constable, 12th pass will be able to apply

- Advertisement -
sikkim-ad

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या : 249 पर
पुरुषों के लिए : 181 पद
महिलाओं के लिए : 68 पर

आवश्यक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए।

उम्मीदवार को राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में सामिल होना चाहिए। चुने गए उम्मीदवार भारतीय क्षेत्र और विदेशों में कहीं भी सेवा करने के लिए उत्तरदायी हैं।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रियाफिजिकल सिलेक्शन टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ट्रायल टेस्ट
प्रोफिशिएंसी टेस्ट

अधिकतम आयु सिमा

आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष तक आयु में छूट दी जाएगी।

वेतन

CISF has released bumper recruitment for the posts of head constable, 12th pass will be able to apply

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे मैट्रिक्स के आधार पर 25,500 रुपये से लकेर 81,100 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए।

लंबाई

CISF has released bumper recruitment for the posts of head constable, 12th pass will be able to apply

पुरुष उम्मीदवारों के लिए : 167 सेंटीमीटर
महिला उम्मीदवारों के लिए : 153 सेंटीमीटर
चेस्ट (पुरुष) : 81 से 86 सेंटीमीटर

आवेदन शुल्क

आवेदन के लिए उम्मीदवारों से 100 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।

सीआईएसएफ भर्ती की अधिसूचना के नियमों और शर्तों के अनुसार सही पाए जाते हैं। उन्हें रोल नंबर के साथ प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण के तहत होगा। साथ ही उनके दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अब हर कोई नई देख पायेगा आपका WhatsApp DP, बस करना होगा ये काम 

TAGGED:
Share This Article