भारत

नेपाल दौरे पर हैं CJI D.Y चन्द्रचूड़, काठमांडू में…

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) D Y चन्द्रचूड़ (CJI D.Y Chandrachud) तीन दिनों के नेपाल दौरे पर आज काठमांडू पहुंचे।

CJI D.Y Chandrachud in Nepal: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) D Y चन्द्रचूड़ (CJI D.Y Chandrachud) तीन दिनों के नेपाल दौरे पर आज काठमांडू पहुंचे। वह शनिवार को यहां होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काठमांडू आए हैं।

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रधान न्यायाधीश विश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ के निमंत्रण पर CJI के काठमांडू आने की जानकारी दी गई है।

विमानस्थल पर नेपाल के Supreme Court के वरिष्ठतम न्यायाधीश आनन्द मोहन भट्टराई ने CJI Chandrachud का स्वागत किया। इस दौरान नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

CJI D Y चन्द्रचूड़ शनिवार को नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जुवेनाइल जस्टिस पर आयोजित सम्मेलन में बतौर प्रमुख अतिथि सहभागी होने वाले हैं।

कल ही दोनों देशों के चीफ जस्टिस के बीच औपचारिक मुलाकात होने वाली है। कल शाम को chief Justice Chandrachud के सम्मान में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश की तरफ से रात्रिभोज का आयोजन किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker