अब CJI डी वाई चंद्रचूड़ पर फर्जी पोस्ट की जुर्रत, पता चल जाएगा अंजाम…

बता दें कि CJI के नाम और फोटो के साथ व्हाट्सएप पर फर्जी पोस्टर फैलाए जा रहे हैं, इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

Fake Poster of CJI: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) न्याय को ले ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। इनके हर फैसले पर लोग बहुत भरोसा करते हैं।

बता दें कि CJI के नाम और फोटो के साथ व्हाट्सएप पर फर्जी पोस्टर (Fake Poster On Whatsapp) फैलाए जा रहे हैं। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया है।

सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल अतुल कुरहेकर (Atul Kurhekar) ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई गई है।

अब CJI डी वाई चंद्रचूड़ पर फर्जी पोस्ट की जुर्रत, पता चल जाएगा अंजाम…-Now dare to post fake post on CJI DY Chandrachud, the consequences will be known…

 

- Advertisement -
sikkim-ad

फर्जी पोस्टर का है मामला

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने इस पर कहा है कि इस तरह के पोस्टर फर्जी हैं। यह एक नकली फॉरवर्ड है। कोई भी CJI ऐसा नहीं कर सकते।

अब CJI डी वाई चंद्रचूड़ पर फर्जी पोस्ट की जुर्रत, पता चल जाएगा अंजाम…-Now dare to post fake post on CJI DY Chandrachud, the consequences will be known…

CJI चंद्रचूड़ जैसे व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर इतनी गंभीर शरारत के लिए कदम उठाए जाने चाहिए और उठाए जाएंगे।

वहीं साइबर सेल को इनके पीछे जिन लोगों का हाथ है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करने को कहा गया है।

Share This Article