रांची: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को लोहरदगा जिले के SP ऑफिस में घूस लेते हुए क्लर्क शैलेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
क्लर्क शैलेश मिश्रा (Clerk Shailesh Mishra) किसी काम को करने के लिए तीन हज़ार रुपये रिश्वत मांग रहा था। इस मामले की जानकारी ACB की टीम को दी गई।
इसके बाद ACB की टीम ने घूस लेते हुए क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार (clerk arrested red handed) कर लिया है। फिलहाल, ACB की टीम क्लर्क शैलेश मिश्रा से पूछताछ कर रही है।