इस EE के खिलाफ PE दर्ज करने की CM ने ACB को दी अनुमति, साल 2021 में…

0
14
#image_title
Advertisement

रांची : झारखंड के चीफ मिनिस्टर (CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को 20 जुलाई 2021 को लघु सिंचाई प्रमंडल, चाईबासा के एक्सक्यूटिव इंजीनियर (EE) मनोज कुमार विद्यार्थी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तारी के मामले में बुधवार को PE दर्ज करने के प्रस्ताव को इजाजत दे दी।

रिपोर्ट में सही पाया गया है आरोप

मामले के आईओ इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट सौंपा है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, मनोज कुमार विद्यार्थी की गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी में बरामद नौ लाख रुपए और रिश्वत की रकम को अपने किराए के मकान में रखने के आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया था।

आरोपी और आरोपी की पत्नी के नाम से पटना, रांची और उनके पैतृक गांव में करोड़ों की अचल संपत्ति होने का उल्लेख किया गया है।