झारखंड

CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी की देवघर दौरे को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

देवघर: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 12 जुलाई को देवघर यात्रा व इसके दो दिन बाद 14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने 10 जुलाई को देवघर परिसदन में उच्चस्तरीय बैठक की।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव अरुण सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत वरीय अधिकारी मौजूद थे।

कहा-श्रावणी मेले में सभी को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए CM ने कहा कि पीएम की देवघर यात्रा और श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है।

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण दो साल श्रावणी मेला नहीं लगा है। इस बार मेला लगने जा रहा है। श्रद्धालु निर्भीक होकर देवघर आएं, मगर मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

इससे पहले CM हेमंत सोरेन रविवार को हवाई मार्ग से अपनी धर्मपत्नी कल्पना सोरेने (Kalpana Sorene) के साथ सुबह में देवघर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे बाबा मंदिर पहुंचे व सपत्नीक विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker