गोड्डा: CM Hemant Soren की अगुवाई में चल रही जोहार खतियान यात्रा (Johar Khatian Yatra) आज Godda पहुंची।
हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों द्वारा इस खतियान यात्रा (Khatian Yatra) को मिल रहे अभूतपूर्व प्यार एवं सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जोहार खतियान यात्रा यहां के लोगों को एक अलग पहचान देने तथा बरसों से चल रहे शोषण से मुक्ति दिलाने को किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गत वर्षों में उनकी सरकार ने राज्य के लोगों के लिए उनकी हर मांगों को पूरा करने का काम किया है। चाहे वह पारा शिक्षकों के लिए काम हो या फिर अपने सरकारी कर्मियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) का मामला हो।
हर लोगों की मांग को चुना गया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार (Previous Government) ने लोगों को महज लाठी चलाने का काम किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा…
उन्होंने कहा कि नियुक्ति नियमावली बनाकर सभी रिक्त पदों को भरने का काम शुरू किया गया है। JPSC के माध्यम से गरीब लोगों के परिवार को भी वीडियो सीओ बनने का अवसर मिला है।
उन्होंने केंद्र सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
बिजली का बकाया भाजपा शासित राज्यों में अधिक होने के बाद भी उनकी बिजली नहीं कटती पर झारखंड की बिजली काट दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य का 136000 करोड रुपये का बकाया जब केंद्र से मांगा तो उन्होंने हम लोगों पर जांच एजेंसियां लगा दी।
सरकार की सोच है कि गांव को मजबूत बनाने से ही राज्य मजबूत बनेगा
मुख्यमंत्री ने वन अधिकार कानून को संशोधन करने पर भी कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि इससे राज्य के आदिवासियों की जंगल पर अधिकार को समाप्त किए जाने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के हर लोगों तक पहुंचकर उनके अधिकार को दिलाने के लिए कार्य कर रही है। पंचायत तक पहुंचकर अधिकारी उनके अधिकारों को दे रहे हैं।
सरकार कुपोषण दूर करने के लिए पशुधन योजना (Livestock Planning) के माध्यम से घर-घर में पुरानी व्यवस्था के तहत माल मवेशी रखने का प्रयास शुरू किया है। सरकार की सोच है कि गांव को मजबूत बनाने से ही राज्य मजबूत बनेगा।
मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, विधायक प्रदीप यादव एवं दीपिका पांडे सिंह ने भी स्थानीय लोगों को संबोधित किया।