विधि व्यवस्था को लेकर 15 जून को हाई लेवल मीटिंग करेंगे CM हेमंत सोरेन, नक्सल, अवैध खनन, नारकोटिक्स…

0
20
Hemant Soren
Advertisement

रांची: झारखंड (Jharkhand) के चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 15 जून को राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) करेंगे।

इसमें नक्सल, संगठित आपराधिक गिरोह, अवैध खनन, नारकोटिक्स के साथ-साथ कई अन्य मामलों पर गहन समीक्षा होगी।

मीटिंग को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को पत्र भेजकर जानकारी दे दी है।

बताया जाता है कि CM यह भी समीक्षा करेंगे कि अवैध खनन को रोकने के लिए जो टास्क फोर्स बनाया गया है, उसने अब तक कैसा परफॉर्मेंस (Performance) दिया है।

पहले ही अधिकारियों संग 12 जून को DGP की बैठक

मिल रही जानकारी के अनुसार CM की उच्च स्तरीय बैठक के पहले राज्य के DGP अजय सिंह अधिकारियों के साथ 12 जून को ही समीक्षा बैठक करेंगे।

सभी जिलों के SP और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस राज्य पुलिस मुख्यालय में यह बैठक होगी।

CM की समीक्षा को लेकर तैयारियों में अगर कोई कमी DGP को नजर आएगी तो उससे संबंधित निर्देश फिर से पुलिस अधिकारियों को दिया जाएगा ताकि 15 जून के सी एम के साथ बैठक में कोई त्रुटि न रह जाए।