पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को गंगा किनारे बन रहे जेपी गंगा पथ, अटल पथ फेज-दो और मीठापुर आरओबी के मीठापुर छोर का लोकार्पण किया।
इसके साथ पटना में अटल पथ फेज-2 और मीठापुर आरओबी पर भी आज से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।
इन सड़कों पर आवागमन शुरू होने से पटना के लोगों में खास कर वे जिनका उत्तर बिहार से पटना आना जाना लगभग रोजाना होता है।
पटना (Patna) में गंगा किनारे बन रहे जेपी गंगा पथ के प्रथम फेज का काम पूरा किया गया है। दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किमी है।
जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पटना की आठ सड़कों से जुड़ेगा। इसके निर्माण से अशोक राजपथ से वाहनों का दबाव हो गया है।
मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 7.5 किमी एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया है। इससे दीघा से पीएमसीएच पहुंचने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा। इसके अलावा गांधी मैदान से पीएमसीएच पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होने से गांधी मैदान से सीधे पीएमसीएच पहुंचा आसान हो गया है। यह सड़क अशोक राजपथ के अलावा दीघा से राजापुर पुल इलाके के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
अटल पथ जाने वाले लोगों को पहले पुराने अशोक राजपथ से आना पड़ता था लेकिन अब एक्सप्रेस वे के जरिये आसनी से जा सकते हैं.
मीठापुर एलिवेटेड रोड का भी सीएम नीतीश ने आज उद्घाटन किया। एलिवेटेड सड़क बन जाने के बाद पुनपुन जाने वाले लोगों को आसानी हो गई है।
गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया
पांच साल बाद इस पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। एलिवेटेड सड़क बन जाने से मीठापुर सब्जी मंडी में जाम की समस्या कम हो जायेगी। गर्दनीबाग, मीठापुर मंडी और सिपारा में जाम की समस्या भी खत्म हो गई है।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा कि जेपी गंगा पथ करीब 3,381 करोड़ की योजना है, इसका पहला फेज पूरा हो गया है।
जेपी गंगा पथ से जेपी सेतु पथ का कनेक्शन हो रहा है और अटल सेतु से जेपी गंगा पथ का कनेक्शन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जेपी पथ न सिर्फ पटना के लोगों के लिए बल्कि उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण सड़क होगी। गंगा पथ पर 8 जगहों पर संपर्क पथ का निर्माण किया गया है।
उन्होंने बताया कि जेपी गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा संस्थान होते हुए PMCH तक का काम पूरा हो चुका है।
इसका फायदा PMCH आने-जाने वालों मरीजों को भी मिलेगा। इसके बनने से गंगा पथ से कुछ ही मिनटों में बेली रोड और आर ब्लॉक तक जाया जा सकता है।
आर ब्लॉक और बेली रोड से अटल पथ होते हुए जेपी सेतु (JP Setu) से उत्तर बिहार जाना और भी सुगम हो जायेगा।