रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के बरियातू (Bariatu) स्थित आर्मी लैंड और अन्य जमीन घोटाले (Army Land and Other Land Scams) के मामले की जांच अभी चल रही है।
जाट में रोज नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी बीच अन्य जमीन घोटाले की शिकायत भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) कार्यालय तक पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को कांके (Kanke) निवासी रविंद्र राय ने ग्रामीण SP नौशाद आलम, जमीन माफिया पंकज सिंह, तत्कालीन DC, DCLR समेत कई लोगों पर संगीन आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
पुलिस के सहयोग से जमीन पर कब्जा कराने का आरोप
लिखित शिकायत में रविंद्र ने बताया है कि हमारी जमीन पर पुलिस अधिकारियों (Police Officers) के सहयोग से कब्जा कराया गया। इस कब्जे में ग्रामीण SP नौशाद आलम (Naushad Alam) ने जमीन माफिया को सहयोग किया और हमें कहा गया कि यदि जिंदा रहना चाहते हो तो इस जमीन को छोड़कर चले जाओ।
इस मामले की शिकायत करने के बाद तत्कालीन SDO ने कांके थानेदार से इस पूरे मामले की जानकारी ली और जमीन से संबंधित सारे कागजात मांगे।
इसके बाद SDO के आदेश पर जमीन पर धारा 144 लगा दी गई। निर्माण होने की बात कही गई मगर उसके बाद भी काम चला था।
धमकी देने के साथ की गई थी मारपीट
शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन माफिया पंकज सिंह (Pankaj Singh) कुछ लोगों के साथ आकर धमकी देता था। मारपीट भी की गई थी।
इस पूरे मामले की शिकायत ED ऑफिस में की गई है। अब ED अधिकारियों से इंसाफ की उम्मीद है।