MNREGA योजनाओं को अभियान चलाकर पूर्ण करायें: रांची DDC

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के उप विकास आयुक्त (DDC) विशाल सागर ने कहा कि मनरेगा योजनाओं को अभियान चलाकर पूर्ण करायें।

सभी मुखिया को निर्देश दिया कि कि मनरेगा योजना (MGNREGA Scheme) में सामग्री मद में राशि प्राप्त होने पर पुरानी योजना में पहले भुगतान किया जाए।

सभी प्रखंडों में जल्द ही मुखिया के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया जाएगा, ताकि सभी नवनिर्वाचित मुखिया को योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो सके।

सागर ने सभी मुखिया को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया

DDC सोमवार को सभी मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं पंचायती राज के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। सागर ने सभी मुखिया को उनके दायित्व एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया ।

उन्होंने कहा कि मनरेगा एवं पंचायती राज में भुगतान में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं उससे पूर्व की MGNREGA Scheme को अभियान चलाकर पूर्ण करायें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article