रांची: झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) ने 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय के घेराव-प्रदर्शन के कार्यक्रम में परिवर्तन किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर यह परिवर्तन हुआ है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने रविवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विरुद्ध ED की कार्रवाई के खिलाफ देश के सभी प्रदेशों में 13 जून को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत ED मुख्यालय का घेराव प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराना है।
13 जून को होगा धरना कार्यक्रम
झारखंड में अब यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन एवं संबंधित जिला के उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल (Governor) के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य धरना कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राजेश ठाकुर के नेतृत्व में 13 जून को होगा। प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यक्रम का स्वरूप जरूर बदला है लेकिन हमारा विरोध उतना ही मुखर होगा।
क्योंकि, यह सत्य की लड़ाई है। प्रसाद ने बताया कि राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कांग्रेस भवन में आयोजित विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम में रांची महानगर एवं रांची ग्रामीण के अध्यक्ष को पदाधिकारियों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया है।