रांची: प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को तुपुदाना चौक पर दो घंटे तक सत्याग्रह (Satyagraha) किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ED की ओर से जनता के मुद्दे को उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने की साजिश के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ केन्द्र सरकार के इशारे पर कार्रवाई शुरू की गयी है।
आलोक कुमार दूबे (Alok Kumar Dubey) ने कहा कि ED की इस क्रोनोलॉजी को समझने की जरूरत है।
केंद्र सरकार ने बौखला कर ‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’, ED के पीछे सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है।
यह हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज पर है, जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है, जो जनता के मुद्दों को भयमुक्त होकर उठा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
सत्याग्रह कार्यक्रम (Satyagraha Program) में छोटू चित्त बड़ाईक, शंकर साहू, रामबाबू यादव, राहुल कुमार, रामजी सिंह, विजय यादव, हीरालाल यादव, सुजाता हेरेंज, प्रेरणा सोय, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।