केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखा कांग्रेस सांसद के चिपका हुआ पोस्टर, जानिए क्या बोले वीके श्रीकंदन

उन्होंने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस तरह के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं

News Update
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

ट्रेन के शुरू होते ही विवाद भी शुरू हो गया है। PM Modi से हरी झंडी दिखने के बाद ट्रेन शोरानूर जंक्शन पहुंची थी, जहां ट्रेन पर कांग्रेस सांसद वीके श्रीकंदन (VK Srikandan) के पोस्टर चिपका दिए गए।

जिसे बाद में RPF कर्मियों ने पोस्टर निकालकर केस दर्ज कर लिया है।केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखा कांग्रेस सांसद के चिपका हुआ पोस्टर, जानिए क्या बोले वीके श्रीकंदन Congress MP's pasted poster on Kerala's first Vande Bharat Express, know what VK Srikandan said

फेसबुक पोस्ट में जताई हैरानी

यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन शोरानूर स्टेशन (Shoranur Station) पर पहुंची थी।

ट्रेन के आगमन का स्वागत करने के लिए श्रीकंदन और उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

BJP के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह सांसद के समर्थकों की हरकत है।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) में हैरानी जताई और लिखा कि सांसद और उनके अनुयायी इस तरह के गंदे दिमाग के साथ कैसे व्यवहार कर सकते हैं।केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखा कांग्रेस सांसद के चिपका हुआ पोस्टर, जानिए क्या बोले वीके श्रीकंदन Congress MP's pasted poster on Kerala's first Vande Bharat Express, know what VK Srikandan said

BJP विवाद पैदा करने की कर रही है कोशिश

इस घटना पर श्रीकंदन ने कहा कि उन्होंने ट्रेन पर अपने पोस्टर चिपकाने के लिए किसी को अधिकृत नहीं किया है।

साथ ही आरोप लगाया कि BJP ने जानबूझकर इससे विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है।

केरल की पहली Vande Bharat Express राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम को सबसे उत्तरी जिले कासरगोड से जोड़ती है।केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखा कांग्रेस सांसद के चिपका हुआ पोस्टर, जानिए क्या बोले वीके श्रीकंदन Congress MP's pasted poster on Kerala's first Vande Bharat Express, know what VK Srikandan said

यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरनूर जंक्शन, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में रुकेगी।

ट्रेन की बोगी की खिड़कियों पर पोस्टर चिपकाए गए है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जब कांग्रेस समर्थक एक गुट ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे तभी उस दौरान बारिश के वक्त कुछ कार्यकर्ताओं ने बोगी की गीली खिड़कियों पर पोस्टर चिपका दिए।केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिखा कांग्रेस सांसद के चिपका हुआ पोस्टर, जानिए क्या बोले वीके श्रीकंदन Congress MP's pasted poster on Kerala's first Vande Bharat Express, know what VK Srikandan said

Share This Article