शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मुख्यमंत्री के चयन के लिए मचे घमासान के बीच कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, चुनाव के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजभवन (Raj Bhavan) जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित होने की संभावना
इस बीच कांग्रेस में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक (Legislature Party Meeting) चल रही है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव (One Line Proposal) पारित होने की संभावना है। इसके तहत कांग्रेस हाईकमान को ही मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार दिया जाएगा।