हेल्थ

मछली के सेवन से इन बिमारियों का नहीं होता खतरा, Diet में करें शामिल

Fish Benefits : मछली धरती की सबसे पौष्टिक फूड मानी जाती है।
जिसके कारण Doctors भी मछली खाने की सलाह देते हैं। दरअसल मछली (Fish) में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड (Protein and Omega 3 Fatty Acids) पाए जाते हैं। जिससे इसके सेवन से कई बिमारियां नहीं होती है।
Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

आइए जानते हैं मछली खाने के फायदे

 डाइबिटीज

Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) कहते हैं कि आहार में ओमेगा3 (Omega 3) की भरपूर मात्रा लेने से दिल से जुड़ी बीमारियां नहीं होती हैं। आप अपने डाइट में भरपूर मात्रा में मछली शामिल करते हैं, तो आपको डाइबिटीज का जोखिम कम रहता है। दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।

 हार्ट अटैक

Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

मछली में डीएचए और ईपीए ओमेगा3 फैटी एसिड (DHA and EPA Omega3 Fatty Acids in Fish) होता है जो रक्त धमनियों में मौजूद कोशिकाओं की रक्षा करता है। यही वजह है कि विभिन्न शोधों में यह निष्कर्ष निकलता है कि आहार में नियमित तौर पर मछली (Fish) को शामिल करने से हार्ट अटैक का जोखिम कम हो जाता है।

दिमाग

Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

मछली में प्रोटीन की उच्च मात्रा होती है जिसके कारण मेटाबॉलिज्म का स्तर बढ़ता है। शोधों में यह जानकारी दी गई है कि मछली इंसान के दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। इसलिए अगर आप अपने ब्रेन के हेल्थ का ख्याल रखना चाहते हैं, तो आहार में मछली शामिल करें।

शाकाहारी लोग भी खाते हैं मछली

Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

दरअसल, मछली के गुणों के कारण कई शाकाहारी भी अपने डाइट में मछली को शामिल करते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी अपने वेगन डाइट में मछली को शामिल करते हैं। कई देशों में ऐसे लोग हैं जो अपनी डाइट में मछली को तो शामिल करते है लेकिन अन्य जानवरों के मांस को खाने से परहेज करते हैं।

 पैसेटेरियन

Consumption of fish does not pose a risk of these diseases, include it in the diet

डाइट में मछली शामिल करने वाले लोगों को पैसेटेरियन कहते हैं। जिस तरह से शाकाहारी लोग होते हैं, उसी तरह से पैसेटेरियन मिश्राहारी लोग भी होते हैं।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/newsarom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464