झारखंड

झारखंड के एक्सीलेंट स्कूलों में नहीं रखे जाएंगे कॉन्ट्रैक्ट टीचर, 600 शिक्षकों…

रांची: क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) को आगे बढ़ाने के लिए हेमंत सरकार (Hemant Sarkaar) ने झारखंड (Jharkhand) में 80 एक्सीलेंट स्कूलों की शुरुआत कर दी है।

अभी इन स्कूलों में उपयुक्त शिक्षकों की पूरी बहाली नहीं हो सकी है। इस बीच राज्य सरकार ने यह तय किया है कि इन स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट टीचर (Contract Teacher) नहीं रखे जाएंगे।

झारखंड के एक्सीलेंट स्कूलों में नहीं रखे जाएंगे कॉन्ट्रैक्ट टीचर, 600 शिक्षकों…- Contract teachers will not be kept in excellent schools of Jharkhand, 600 teachers…

600 शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गई

इन स्कूलों में सरकारी विद्यालयों के अन्य शिक्षकों को ही पदस्थापित किया जाएगा। ऐसे शिक्षक, जिनके पास पूर्व में CBSE ओर ICSE बोर्ड के स्कूलों में पढ़ाने का अनुभव है।

इस दृष्टि से जिलों द्वारा हासिल जानकारी के आधार पर 600 शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। वर्तमान में हाई स्कूलों में चल रहे शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान कुछ यहां पर आने के लिए शिक्षकों (Teachers) का चयन किया जाएगा।

झारखंड के एक्सीलेंट स्कूलों में नहीं रखे जाएंगे कॉन्ट्रैक्ट टीचर, 600 शिक्षकों…- Contract teachers will not be kept in excellent schools of Jharkhand, 600 teachers…

एक्सीलेंट स्कूलों में एडमिशन प्रोसेस शुरू

बता दें कि 80 एक्सीलेंट स्कूलों (Excellent Schools) में एडमिशन का प्रोसेस चल रहा है। Online Form उपलब्ध है।

नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर जारी है। एंट्रेंस परीक्षा (Entrance Exam) होगी उसके आधार पर ही अंतिम रूप से बच्चों का चयन किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker