रांची: कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (Birsa Agricultural University located at Kanke) का सातवां दीक्षांत समारोह (Seventh Convocation) दो फरवरी को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में 500 छात्रों को डिग्री (Degree) दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह में BAU की ओर से पहली बार 10 कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इस समारोह में सत्र 2018-19 से सत्र 2021-22 के अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) एवं PHD कोर्स में पास आउट छात्रों को डिग्री मिलेगी।
सभी कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पास आउट छात्रों को OGP प्राप्तांक के आधार पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिया जायेगा।
यूनिवर्सिटी टॉपर को चांसलर मेडल मिलेगा। सातवें दीक्षांत समारोह में BAU की ओर से पहली बार 10 कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
इन्हें मिलेगी डिग्री
विश्वविद्यालय के सात नये कॉलेज में फूलो झानो कॉलेज ऑफ़ डेयरी टेक्नोलॉजी हंसडीहा दुमका, कॉलेज ऑफ़ फिशरीज साइंस गुमला (College of Fisheries Science Gumla), कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर खूंटपानी चाईबासा, कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कांके, सिद्धू कान्हु कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर गोड्डा (Sidhu Kanhu College of Agriculture Godda), रविन्द्र नाथ टैगोर कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर देवघर तथा कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर गढ़वा से पास आउट छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी।
विश्वविद्यालय के टॉपर को चांसलर मेडल
एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री एवं वेटनरी कॉलेज से पास आउट छात्रों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) एवं डॉक्टरल डिग्री मिलेगी।
सभी कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पास आउट छात्रों को ओजीपी प्राप्तांक के आधार पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा।
पोस्ट ग्रेजुएशन एवं डॉक्टरल डिग्री मामले में संकाय स्तर पर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल मिलेगा। पूरे विश्वविद्यालय के टॉपर को चांसलर मेडल (Chancellor’s Medal) दिया जायेगा।
दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19, सत्र 2019-20, सत्र 2020-21 एवं सत्र 202-22 के पास आउट छात्र शामिल हो सकेंगे। हरेक सत्र के सफल छात्रों को अलग-अलग डिग्री, गोल्ड मेडल एवं चांसलर मेडल मिलेगा।