मेदिनीनगर: नीलाम्बर पीतांबर विश्वविद्यालय (Nilambar Pitamber University) के तत्वावधान में 14 अक्टूबर को होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह (Convocation) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।
University से शनिवार को मिली जानकारी अनुसार 15 विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं।
स्मारिका कमेटी, गाउन कमेटी, आमंत्रण कमेटी, प्रेस और मीडिया कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी, अल्पाहार कमेटी और उपाधि संधारण तथा वितरण कमेटियों की बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं, जिनमें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अपेक्षित दिशा और गति देने का प्रयास किया गया है।
द्वितीय दीक्षांत समारोह (Second convocation) में 130 स्वर्ण पदक अकादमिक वर्ष 2017 से 2020 तक उत्तीर्ण स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न विषयों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए निबंधन कराना आवश्यक है
इसके अतिरिक्त वर्ष 2017 से 2020 अकादमिक वर्ष में शोध कार्य पूरा करने वाले शोधार्थियों को भी उपाधियां महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल के हाथों दी जाएंगी।
विभिन्न विषयों के Toppers की पुनरीक्षित सूची विश्वविद्यालय के Website पर प्रकाशित कर दी गई है। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए निबंधन कराना आवश्यक है।
इसी क्रम में योग सिंह नामधारी महिला के सरस्वती देवी सभागार (Saraswati Devi Auditorium) में कुलगीत और राष्ट्रगान की तैयारियों की समीक्षा की गई ।
बैठक में कार्यक्रम संयोजिका डॉ अंबिका प्रसाद, डॉ मोहिनी गुप्ता, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ केसी झा, डॉ मनोज पाठक, आभा मुखर्जी और राजीव मुखर्जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।