जेनेवा: पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप से जूझ ही रही थी, कि अब मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) का खतरा मंडराने लगा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बाबत चेतावनी जारी करते हुए हालात बेकाबू होने की संभावना भी जताई है।
बीते दो वर्ष से दुनिया Corona Virus के प्रकोप से पूरी तरह उबरी भी नहीं थी कि अब एक नए वायरस मारबर्ग की आहट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
Marburg Virus के कारण घाना में पिछले महीने दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। ये दोनों लोग मारबर्ग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
मृत्युदर 88 फीसदी से अधिक हो सकती है
अब प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को एतिहातन आइसोलेट (Isolate) कर दिया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी मारबर्ग वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO ने कहा कि यदि मारबर्ग वायरस को लेकर तुरंत जागरुकता के साथ सावधानी नहीं बरती गयी तो स्थिति बिगड़ सकती है।
डब्ल्यूएचओ ने साफ कहा कि Marburg Virus का प्रसार हुआ तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। जानकारों के मुताबिक Marburg Virus के कारण मारबर्ग वायरस डिजीज (MVD) का खतरा होता है और इसकी मृत्युदर 88 फीसदी से अधिक हो सकती है।