नई दिल्ली: देश में Corona के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ओमिक्रोन (Omicron) के नए वेरियंट (New Variants) के कारण दिनोंदिन इसके मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना की स्थिति की समीक्षा और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए लेकर शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) डॉ मनसुख मांडविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) माध्यम से होगी।
Corona के नए मामले 4000 से ऊपर
इस बैठक में राज्यों में Corona की स्थिति और इससे निपटने के उपायों की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि गुरुवार को Corona के नए मामले चार हजार से ऊपर दर्ज किए गए और छह मरीजों की मौत हो गई।