Corona Virus : COVID-19 के संभावित खतरे को देखते हुए RIMS में मॉक ड्रिल

0
29
COVID 19
#image_title
Advertisement

रांची: COVID 19 के मामलों में वृद्धि को लेकर RIMS में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल (Mock Drill) किया गया।

इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में डमी मरीज के भर्ती, स्थानांतरण से लेकर विभिन्न जांचों को कराने की तैयारी का जायजा लिया गया।

मॉक ड्रिल के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरूआ (Dr. Hirendra Birua), चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डॉ देवेश कुमार, चीफ मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Corona Virus : COVID-19 के संभावित खतरे को देखते हुए RIMS में मॉक ड्रिल Corona Virus: Mock drill in RIMS in view of the possible threat of COVID-19

COVID को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया

इसके अलावा COVID आइसोलेशन वार्ड (COVID Isolation Ward), मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थित वार्ड का भी जायजा लिया।

मॉक ड्रिल के जरिये बिस्तरों, ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी साजो-सामान की उपलब्धता सहित COVID को लेकर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

साथ ही अस्पताल में अग्नि शमन व्यवस्था की तैयारी का भी अवलोकन किया गया।