पलामू में निगम के सफाई वाहन ने बच्चे को चपेट में लिया, घायल

0
21
Advertisement

मेदिनीनगर: जिला मुख्यालय मेदिनीनगर (Medininagar) से सटे चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के वार्ड 31 अंतर्गत शाहपुर के गढ़वा रोड में शुक्रवार की सुबह नगर निगम (Municipal Council) के सफाई वाहन ने सड़क किनारे से जा रही किशोरी को चपेट में ले लिया, जबकि उसकी मां इस घटना में बाल-बाल बच गई।

किशोरी का पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। हाथ में भी चोट आई है।

उसे बेहतर इलाज के लिए MRMCS में भर्ती कराया गया है।

पैर की अंगुली फ्रैक्चर होने के कारण प्लास्टर किया गया है।

मुख्य हड्डी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, केवल पैर के हिस्से से मांस अलग हो गया है।

मेदिनीनगर के नगर आयुक्त रवि आनंद ने तत्काल संज्ञान लिया

घटना की सूचना मिलने के बाद मेदिनीनगर के नगर आयुक्त रवि आनंद ने तत्काल संज्ञान लिया।

नगर निगम के कर्मियों को मौके पर भेजकर बच्ची के इलाज में हर संभव सहयोग का निर्देश दिया है।

यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची भी भेजा जाएगा।

घटना के बाद वार्ड 31 की प्रथम पार्षद प्रमिला देवी, चैनपुर के सांसद प्रतिनिधि भोला पांडे एवं अन्य लोगों ने मिलकर बच्ची को बेहतर इलाज के लिए MRMCS लेकर आए।

वार्ड पार्षद ने बच्ची के इलाज में आर्थिक सहयोग भी किया और कुछ देर खड़े होकर इलाज भी करवाया।

काफी गरीब परिवार से आती है बच्ची

किशोरी की पहचान अखिलेश मोची की पुत्री शांति कुमारी (14) के रूप में हुई है। वह गढ़वा रोड में स्थित हरिजन मोहल्ला की निवासी है। पिता और मां मजदूरी करते हैं। काफी गरीब परिवार से बच्ची आती है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे शांति अपनी मां के साथ सड़क किनारे से जा रही थी।

इसी बीच गढ़वा रोड हरिजन मोहल्ला के सामने मुख्य सड़क पर मंगरदाहा घाटी से कचरा गिरा कर लौट रहे नगर निगम के ट्रैक्टर के चालक ने 1 बाइक के असंतुलित हो जाने के कारण उसे बचाने में बांई तरफ गाड़ी को मोड़ दी, जिससे शांति चपेट में आ गई।

इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।