झारखंड

निगम की धावा टीम ने की रेस्टोरेंट,ब्यूटी पार्लर और सैलून की जांच, 7 दिनों में…

सभी को स्वीकृत जल संयोजन के कागजात 7 दिनों के अंदर दिखने का नोटिस दिया गया

रांची: गुरुवार को कांके रोड स्थित वार्ड नंबर 1 में रांची नगर निगम  (Ranchi Municipal Corporation) के धावा दल ने रेस्तरां, ब्यूटी पार्लर, सैलून व कार वॉशिंग सेंटर की जांच (Investigation of Restaurant, Beauty Parlour, Salon And Car Washing Center) की।

आदित्य जायसवाल (देहाती चिकन), अबनी उंराई (अबनी फिश सेंटर), जगदीश तिवारी, गोदाम स्वीट्स, रघु टोप्पो, रमेश पांडे, ग्रामीण विकास ट्रस्ट, चीफ चौपाटी और गोकुल स्वीट्स में जल संयोजन की जांच (Check Water Composition) की गई।

सभी को स्वीकृत जल संयोजन (Water Combination) के कागजात 7 दिनों के अंदर दिखने का नोटिस दिया गया।

जारी रहेगा जांच अभियान

टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच अभियान जारी रहेगा। टीम में सहायक प्रशासक शनि कुमार और प्रसून कौशिक, जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी, चॉइस कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि एवं इनफोर्समेंट ऑफिसर (Choice Consultancy Representative & Enforcement Officer) शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker