भारत

देश के पहले स्वदेश निर्मित MRNA Covid Vaccine को मिली DCGI की मंजूरी

यह मंजूरी 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के आपात इस्तेमाल के लिए दी गई है

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक (Drug Controller General) ने देश के पहले स्वदेशी MRNA कोविड टीके को मंजूरी दे दी है।

यह मंजूरी 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के आपात इस्तेमाल के लिए दी गई है।

इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Biopharmaceuticals Limited) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसकी mRNA वैक्सीन जेम्कोवैक-19 को DCGI से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। जेनोवा एम्क्यूर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की सहायक इकाई है।

हर माह 40 से 50 लाख डोज बनाने का है लक्ष्य

यह वैक्सीन दो डोज वाली है और इसे 28 दिन के अंतराल पर देना होता है। जेम्कोवैक-19 देश में विकसित पहली mRNA कोविड वैक्सीन (mRNA Covid Vaccine) है और दुनिया में यह ऐसी तीसरी वैक्सीन है।

कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य हर माह 40 से 50 लाख डोज बनाने का है और यह उत्पादन क्षमता तेजी से दोगुनी की जा सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker