झारखंड

बोकारो में कोर्ट ने 22 साल के दोषी को सुनाई 25 साल की सजा, जाने क्या है मामला

बोकारो: पोक्सो स्पेशल कोर्ट के जज राजीव रंजन (Judge Rajeev Ranjan) की अदालत ने बुधवार को तीन मासूम बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में दोषी 22 वर्षीय ट्यूशन टीचर नीरज कुमार महतो (Tuition Teacher Neeraj Kumar Mahto) को 25 वर्ष के कैद की सजा सुनाई है।

इसके साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर दोषी को तीन माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी होगी।

सरकार की ओर से कोर्ट (court) में अभियोजन का पक्ष रखने वाले विशेष लोक अभियोजक राजीव रंजन सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बेरमो थाना क्षेत्र में 29 सितंबर, 2021 से पूर्व की है।

नौ, सात व पांच साल के तीन सगे मासूम भाई दोषी शिक्षक के घर ट्यूशन पढ़ने जाया करते थे। इस दौरान दोषी टीचर तीनों पीड़ित नाबालिग बच्चों के साथ लगातार अप्राकृतिक यौनाचार (Unnatural Sex) कर रहा था।

शिक्षक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट प्रस्तुत किया गया

इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। 29 सितंबर, 2021 को तीन पीड़ित बच्चों में से एक की हालत काफी बिगड़ गई।

अगली सुबह 30 सितंबर को दोषी शिक्षक के खिलाफ बेरमो थाने में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तीनों बच्चों की मेडिकल जांच भी कराई गई, जिसमें अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि हुई।

इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट (charge sheet) प्रस्तुत किया गया। कोर्ट में विचारण के दौरान तीनों पीड़ित बच्चों ने गवाही भी दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker