नई दिल्ली: चीन में एक बार फिर से कोरोना महामारी (China Corona) ने हाहाकार मचा रखा है। संक्रमितों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि अस्पतालों (Hospital) में बेड कम पड़ रहे हैं और मरीज का इलाज फर्श पर किया जा रहा है।
इसी बीच केंद्र सरकार ने इस पर एक अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख देश में कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) करने का आदेश दिया है।
इसी बीच अब देश में सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका है? जवाब में कोरोना के लिए बने एडवाइजरी ग्रुप का कहना है कि भारत में कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह के पैनिक की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के कारण हाइब्रिड इम्यूनिटी है।
चीनी की हर स्थिति पर नजर
कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के चीफ एनके अरोड़ा ने कोरोना महामारी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में है।
फिलहाल कोरोना को लेकर परेशां होने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है, लेकिन चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कम मामलों की एक वजह ये भी है कि भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट का प्रकोप ज्यादा फैल नहीं रहे हैं।
लगातार की जा रही है जीनोम सीक्वेंसिंग
चीफ ने आगे यह भी कहा कि कोरोना मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम इसे लेकर लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं, जिससे कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान वक्त पर हो सके और उस से बचा जा सके।
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा की एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है, खासतौर पर उन लोगों की पहचान जरूरी है जो विदेश से लौट रहे हैं और उनमें कोरोना जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं।
भारत में उन सभी सब वेरिएंट्स की हुई पहचान
दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट एक बार फिर तबाही मचा रहे हैं। इसे लेकर चीफ ने बताया कि दुनियाभर में करीब 75 सब वेरिएंट्स का प्रकोप अभी भी है।
सही खबर ये है की भारत में उन सभी Variants की पहचान हुई, लेकिन किसी ने भी कोरोना मामलों की रफ्तार नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि आगे भी हालात इसी तरह रहने की आशंका है, इसीलिए घबराने की जरूरत नहीं है, हालांकि हमें सावधानी बरतनी होगी।
बता दें कि चीन ही नहीं दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर कहर मचाना शुरू कर दिया है। जापान, अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है, हालांकि सरकार की तरफ से तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है और इसका प्रकोप कही तेज़ी से ना बढे इस बात का भी धियान रखा जा रहा है।