नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 265 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि शनिवार को 226 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने रविवार को यह जानकारी दी।
सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या घटकर 2,706 हो गई है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों (Positive Cases) का 0.01 प्रतिशत है।
वर्तमान में वीकली पॉजिटिव रेट (Weekly Positive Rate) 0.15 प्रतिशत है, जबकि Daily Positive Rate 0.17 प्रतिशत है।
भारत का रिकवरी रेट
इसी अवधि में, महामारी से 1,209 मरीज ठीक हुए है। जिससे COVID से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,41,45,238 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.80 प्रतिशत हो गया है।
वहीं इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,57,671 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 91.09 करोड़ से अधिक हो गई।
पिछले 24 घंटों में दिए गए 64,239 वैक्सीन के साथ, भारत का COVID-19 वैक्सीनेशन कवरेज (Vaccination Coverage) रविवार सुबह तक 220.10 करोड़ से अधिक हो गया।