Cowin Application से लीक नहीं हुआ डेटा, सोशल मीडिया की ख़बरें फर्जी: डॉ. शर्मा

0
80
Advertisement

नई दिल्ली: इम्पावर्ड ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (EGVAC) के चेयरमैन डॉक्टर आरएस शर्मा ने सोशल मीडिया पर कोविन सिस्टम Cowin Application के हैक होने के किये जा रहे दावे को नकारते हुए इन ख़बरों को पूरी तरह से फर्जी बताया है।

उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय और ईजीवीएसी ने इस मामले की जांच में पाया है कि कोविन सिस्टम के डेटा के डार्क वेब पर लीक होने की खबर पूरी तरह से फर्जी है।

कोविन एप्लीकेशन पर यूजर्स के डेटा पूरी तरह सुरक्षित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि कोविन सिस्टम के कथित हैकिंग के मामले की जांच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की टीम ने भी की है जिसमें इस तरह की ख़बरों को पूरी तरह से आधारहीन बताया गया है।

इम्पावर्ड ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन डॉक्टर आरएस शर्मा ने कहा कि कोविन सिस्टम के डेटा की सुरक्षा के लिए समय-समय पर जरूरी तरीके अपना रहे हैं जिससे कोविन पर मौजूद यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखा जा सके।

आपको बता दें कि 09 जून को ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पर कोविन सिस्टम का डेटा यानी फोन नंबर, नाम, ई-मेल आदि के लीक होने का दावा किया गया था।