रांची Bhartie KJana Dought भाकपा राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक राज्य कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कन्हाई माल पहाड़िया ने किया।
मौके पर भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार (Central Govermenti-)लगातार कारपोरेट घराने के इशारे पर काम कर रही है। परिणामस्वरूप लोगों की क्रय क्षमता समाप्त हो चुका।
कर्ज के बल पर देश को चलाया जा रहा
केवल GST और विश्व बैंक एवं विदेशी कर्ज के बल पर देश को चलाया जा रहा है। देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी चरम पर है, तो दूसरी तरफ महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों की पूंजी में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है।
पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि भाकपा 1932 की खतियान के सवाल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को समर्थन करती है लेकिन राज्य के कई जिलों में अलग-अलग सर्वे खतियान का काम हुआ है।
उन सभी लोगों को समाहित करना चाहिए तो दूसरी तरफ जो भूमिहीन लोग हैं जिनका कहीं कोई खतियान में नाम नहीं है घुमंतू के तरह राज्य में जहां कहीं जंगलों में डेरा डाले हुए हैं वैसे लोगों को भी स्थानीयता का लाभ मिले।
बड़े-बड़े उद्योगपतियों की पूंजी में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है
राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि राज्य में खनिज संपदा के दोहन को रोकने के लिए, विस्थापन आयोग के गठन के लिए, राज्य में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू कराने के लिए और जल जंगल जमीन की हिफाजत के लिए पार्टी राज्य में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर जन आंदोलन को विकसित करेगी।
इसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर से चलो गांव की ओर गांव-गांव घर-घर अभियान के तहत होगी।
10 दिसंबर से 22 दिसंबर तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन एवं 26 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस सभी शाखाओं में धूमधाम से मनाया जाएगा ।10 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक सभी जिला मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा ।
बैठक में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे ,महादेव राम ,कन्हाई माल पहाड़िया ,पशुपति कॉल ,अजय कुमार सिंह ,सूरज पद सिंह, रुचिर तिवारी प्रकाश रजक, सुजीत घोष ,बाबूलाल झा ,गणेश सिंह, सूरज पथ सिंह ,जितेंद्र सिंह , विष्णु कुमार ,राजेंद्र प्रसाद सहित राज्य परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे।